बक्सर में फर्श पर उभरी भगवान शिव की आकृति, बुलानी पड़ी पुलिस

0

बक्सर : पिछले दो दिनों से बक्सर के सोहनीपट्टी इलाके के एक घर में फर्श पर भगवान शंकर की आकृति उभरने की चर्चा जंगल की आग की तरह फैली हुई है। मंगलवार की शाम से वहां ऐसा होने की बात कही जा रही है जो आज बुधवार को भी लोगों के बीच कौतुहल का विषय बनी रही। बताया जा रहा है कि सोहनीपट्टी के बूटा साह के घर के फर्श पर अचानक भगवान शंकर की आकृति उभर गई। कुछ ही देर में यह बात जंगल की आग की तरह पूरे जिले में फैल गई।

देखते ही देखते लोगों ने भगवान शिव की जयकार शुरू कर दी और कई महिलाओं ने बजाप्ता वहां पूजा आरंभ कर दिया। भारी भीड़ के बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने पहले भीड़ को हटाया और जांच करने के बाद एहतियातन उस कमरे को तत्काल बंद करा दिया।

swatva

बताया जा रहा है कि आकृति भगवान शिव की तरह ही दिखती है जिसमें चेहरा, आंखें, नाक, मुंह, जटा सबकुछ स्पष्ट है। कुछ लोगों ने इसे खुरचने का भी प्रयास किया लेकिन कोई असर नहीं पड़ा। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आकृत के पीछे क्या वैज्ञानिक कारण है। लोगों को समझाया जा रहा है कि यह विज्ञान का जमाना है। ऐसे में अपनी भावनाओं को कंट्रोल में रखना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here