बक्सर में व्यवसायी को गोली मार अपराधियों ने चार लाख लूटे

0
  • बक्सर-रोहतास सीमा पर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

बक्सर : तगादा कर लौट रहे गोला व्यवसायी को गोली मार अपराधियों ने व्यवसायी से चार लाख रुपए लूट लिए। घटना डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग पर पचदरवा पुल के पास हुई। यह इलाका बक्सर और रोहतास की सीमा है। यहां काव नदी पर पुल बना है। डुमरांव के रहने वाले थोक गोला व्यवसायी जवाहर प्रसाद ने बताया मैं रोहतास के मलियाबाग से लौट रहा था। पीड़ित के मुताबिक, मेरी बाइक को पुल के पास दो युवकों ने अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार गिराने का प्रयास किया। लेकिन मैं संभल गया। ओवरटेक कर दो की संख्या में मौजूद अपराधियों ने मेरा बैग छीन लिया।

व्यवसायी के अनुसार उनके पास चार लाख से अधिक रुपये थे। सूत्रों की माने तो डुमरांव में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी होती है। यहां के व्यवसायी कारोबार के लिए इस दिन दूसरी जगह आते-जाते हैं। इसी का लाभ अपराधियों ने मौका देख उठाया है। उनका बैग छीन कर भागे अपराधी वहां अपनी बाइक छोड़ गए हैं। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। घायल को उपचार के लिए नावानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है। उनके पैर में गोली लगी है। फिलहाल नावानगर की पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। मौके पर एसपी यूएन वर्मा भी पहुंचे गए हैं।

swatva

पुलिस को देख बाइक छोड़ भागे अपराधी ;

घटना के समय संयोग से पुलिस की टीम गस्त पर थी। व्यवसायी से अपराधी बैग छीन रहे थे। लेकिन, वे बैग छोड़ नहीं रहे थे। अपराधियों ने उनके पैर में गोली मार दी। तभी पुलिस की टीम भी घटना स्थल के समीप पहुंच गई। अपराधियों ने पुलिस को नजदीक आता देख मोटरसाइकिल छोड़ पुल के नीचे कूद गए और भाग निकले । पुलिस उनके नजदीक थी और उन्हें बाइक तक जाने का मौका नहीं मिला। यह देख वे पुल के नीचे कूद कर भाग चले। उनकी धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा एसपी यूएन वर्मा ने बताया। उनके साथ डीएसपी के के सिंह भी मौजूद थे।

चन्द्रकेतु पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here