बक्सर : बीती देर रात को बागमती एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बाल—बाल बची। बक्सर स्टेशन के पास 12577 अप बागमती एक्सप्रेस में ब्रेक में खराबी के चलते एक डिब्बे के निचले हिस्से में आग लग गई। बताया जाता है कि बरूना रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ते ही ट्रेन में ब्रेक फाइंडिंग होने लगी। बक्सर आते-आते ट्रेन के निचले हिस्से में आग लग गई।
एक यात्री ने बताया कि आग की लपटें S6 बोगी के नीचे से उठ रही थी। तकनीकी खामियों को ठीक करने के बाद ट्रेन को वहां से करीब दो घंटे के विलंब के बाद रवाना किया गया।
सुपौल में भीड़ का मंत्री पर हमला, गाड़ी बैक कर भागे
जैसे ही ट्रेन बक्सर में रूकी, उक्त डिब्बे के यात्रियों में उतरने की होड़ मच गई। उतरने के दौरान कुछ लोग जख्मी भी हुए। इसके बाद रेल यात्रियों ने प्लेटफार्म पर शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद रेलवे कैरेज विभाग ने आग पर काबू पा लिया। बागमती एक्सप्रेस ट्रेन बरूना स्टेशन से बक्सर की ओर निकली तब ट्रेन के गार्ड ने नोटिस किया कि ट्रेन झटका लेने लगी है। उन्होंने तत्काल ही बक्सर स्टेशन पर गाड़ी में हो रही ब्रेक फाइंडिंग की सूचना दी।