बक्सर : केंद्रीय मंत्री और बक्सर के भाजपा प्रत्याशी अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा व मान-सम्मान को बढ़ाने का काम किया है। मजबूत प्रधानमंत्री कैसा होता है, यह पांच सालों के दौरान देखने को मिला। पिछले पांच सालों में देश को भ्रष्टाचार-घोटालों से मुक्त एक ईमानदार सरकार मिली, जिसने हर वर्ग, हर समाज के उत्थान के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज किसी भी विपक्षी पार्टी के पास प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष खड़ा करने के लिए कोई नेता ही नहीं है। श्री चौबे ने कहा कि पुलवामा की घटना के बाद जब बात आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम की आई तो प्रधानमंत्री ने बिना झिझक पाकिस्तान मेें घुसकर सर्जिकल व एयर स्ट्राईक करके पूरे विश्व को यह संदेश दिया कि भारत अब आतंकवाद को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा, बल्कि उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की प्रतिष्ठता, राष्ट्रीयता से जुड़ा है। इसलिए हम सभी को मजबूत सरकार को चुनना है, न कि मजबूर सरकार को।
श्री चौबे शुक्रवार को अपने चुनावी अभियान के तहत रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव तियरा, तरैथा, सिसौड़ा, कलानी, कोटा, मुखरांव, चंडेश चौक, एवंती सागर पर, नुआंव बाजाार आदि में जनसंपर्क अभियान के तहत सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांवों के लोगों ने श्री चौबे को पगड़ी पहनाकर एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर भेजने का संकल्प लिया।
बक्सर को दिलाया राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय पहचान
श्री चौबे ने कहा कि मैं काम व सेवा में विश्वास करने वाला व्यक्ति हूं। बक्सर संसदीय क्षेत्र का हर एक विधानसभा क्षेत्र अपने आप में एक इतिहास समेटे हुए है। पांच साल के कार्यकाल के दौरान बक्सर संसदीय क्षेत्र को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिले, इसके लिए भरसक प्रयास किया। रामायण सर्किट में बक्सर जुड़ा। आजादी के बाद 4 दशकों से लंबित कदवन जलाशय योजना के प्रस्ताव की स्वीकृति दिलवायी। इसके शुरू हो जाने से पूरे इलाके की दशा व दिशा बदल जाएगी। विकास को गति मिलेगी। हर वर्ग का जीवन पहले की तुलना में अधिक खुशहाल बनेगा। जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान को सुदृढ़ बनाने का लक्ष्य है। इस ओर बक्सर संसदीय क्षेत्र आगे बढ़ रहा है।
नरेंद्र मोदी फिर से बनेंगे प्रधानमंत्री
रामगढ़ विधानसभा के विधायक अशोक सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश में एनडीए की सरकार ने काम किया है। काम की बदौलत ही लोगों ने यह तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कई कार्य हुए हैं। जिससे यहां की जनता को मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं। विकास के साथ देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की राह पर अग्रसर करने के लिए यहां से भाजपा प्रत्याशी अश्विनी चौबे को भारी वोटों से जीताकर भेजना है। इस अवसर पर पर बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।