‘बुतरू’ और ‘एके—47’ की ग्रीन लाईट अनंत के लिए बनी खतरे की घंटी

0

पटना : पंडारक के भोला सिंह और मुकेश सिंह की हत्या की सुपारी देने के मामले में फंसे बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। कल पुलिस मुख्यालय में अनंत सिंह ने अपनी आवाज का जो नमूना एफएसएल जांच के लिए दिया था, वह उनकी आरिजनल वॉयस से मैच कर गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वायरल आडियो में जो आवाज भोला सिंह और मुकेश सिंह की हत्या की सुपारी देती सुनाई दे रही है, उससे जब पुलिस ने अनंत की आवाज को मिलाया तो वह मैच कर गया।

कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं विधायक

जानकारी के अनुसार पुलिस ने विधायक अनंत सिंह से ‘बुतरू’ और ‘एके-47’ जैसे शब्द बुलवाए थे। जब विधायक के इन शब्दों का मिलान वायरल आडियो से किया गया तो स्पीच मशीन ने विधायक द्वारा बोले गए शब्दों पर ‘ग्रीन’ सिग्नल दिया। यानी वायरल आडियो और विधायक अनंत सिंह की आवाज एक समान है। अब पुलिस इसकी डिटेल रिपोर्ट तैयार कर रही है। जैसे ही रिपोर्ट तैयार होगी और वैज्ञानिक व्याख्या समेत पुलिस को प्राप्त होगी, विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

swatva

अनंत के खिलाफ क्या है ताजा मामला

बीते 14 जुलाई को पंडारक पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया था। उनकी पहचान पटना के बुद्धा कॉलोनी थानान्तर्गत चकारम निवासी गोलू कुमार, दुजरा निवासी मो. छोटू और मैनपुरा निवासी छोटू उर्फ राजवीर कुमार के रूप में की गई। पूछताछ में इन शूटरों ने बताया था कि वे भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या करने आए थे। वारदात को अंजाम देने के लिए अनंत सिंह ने उन्हें बुलाया था। अनंत सिंह के करीबी विकास सिंह और लल्लू मुखिया इन्हें निर्देश दे रहे थे। पुलिस को इन शूटरों के मोबाइल से बातचीत के कई क्लिप मिले जो अनंत सिंह की संलिप्तता की गवाही दे रहे थे। बाद में एक आडियो—वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें अनंत सिंह सुपारी देते सुनाई देते हैं। इसके बाद ही पुलिस ने विधायक को वॉयस सैंपल देने के लिए तलब किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here