बुर्के में कोर्ट पहुंची मंजू वर्मा, नाटकीय ढंग से किया सरेंडर

0

पटना/बेगूसराय : बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड की आरोपी और आर्म्स एक्ट में फरार चल रहीं ​बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल कोर्ट में आज नाटकीय ढंग से सरेंडर कर दिया। मंजू वर्मा आज पुलिस को चकमा देने के लिए बुर्का पहन कर कोर्ट पहुंची थी। बिहार पुलिस को कई महीने से उनकी तलाश थी। उनकी गिरफ्तारी नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों बिहार सरकार और डीजीपी को जमकर फटकार लगाई थी।

जानकारी के अनुसार मंजू वर्मा मंगलवार को नाटकीय अंदाज में बुर्का पहने हुए कोर्ट पहुंची और सरेंडर किया। वे अपनी निजी गाड़ी से न आकर टेंपू से अदालत पहुंची ताकि इसकी भनक किसी को न लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंजू वर्मा सरेंडर करने से पहले कोर्ट परिसर में कई बार बेहोश होती भी देखी गईं।

swatva

कोर्ट की ओर से पिछले तीन महीने से फरार मंजू वर्मा की संपत्ति की कल से ही कुर्की-जब्ती भी शुरू की गई थी। कोर्ट की ओर से मंजू वर्मा की संपत्ति की कुर्की-जब्ती का आदेश जारी होने के बाद बेगुसराय स्थित उनके आवास को कुर्क करने का काम शुरू हो गया था। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके घर को तोड़ा गया था।

माना जा रहा है कि कुर्की के बाद बने दबाव के कारण ही मंजू वर्मा ने आज सरेंडर किया। मंजू वर्मा के वकील सत्यनारायण महतो ने बताया कि पटना हाईकोर्ट से कई बार अग्रिम जमानत की याचिका खारिज किए जाने के बाद अब उन लोगों ने अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसपर अगले हफ्ते सुनवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here