Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

भारतीय मानक ब्यूरो ने गुणवत्ता नियंत्रण की कर्मियों को दी ट्रेनिंग

पटना: भारतीय मानक ब्यूरो की पटना शाखा ने आईएस 303, आईएस 710, आईएस 4990, आईएस 1659 एवं आईएस 2202 पार्ट-1 के तहत दो दिवसीय कैप्सूल कोर्स का आयोजन किया। उक्त कैप्सूल कोर्स अंतर्गत कर्मियों को प्लाइवुड एवं संबंधित उत्पाद गुणवत्ता नियंत्रण के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

इस ट्रेनिंग में कार्मिकों को प्लाईवुड से संबंधित टेस्टिंग, जांच प्रक्रिया, रिकार्ड मेंटेनेंस, भारतीय मानक ब्यूकरो की गाईडलाइंस, एक्ट एवं रेगुलेशन की जानकारी दी गयी। साथ ही मानक ऑनलाईन में उपलब्ध जानकारियों से अवगत कराया गया। कार्मिकों को भारतीय मानक ब्यूरो प्रयोगशाला का दौरा भी कराया गया एवं टेस्टिंग की बारीकियों से अवगत कराया गया।

इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो, पटना शाखा कार्यालय के प्रमुख सुमन कुमार गुप्ता, वैज्ञानिक ई/ निदेशक, प्रयोगशाला प्रमुख कौशिक दत्ताख, वैज्ञा० ई/ निदेशक, दीपक पात्र, वैज्ञा. डी मो. आबिद हुसैन, वैज्ञा. सी, गौरव मीना, वैज्ञा. बी, नीरज कुमार महतो, वैज्ञा० बी, जितेश कुमार वैज्ञा. बी, राहुल कुमार तकनीकी सहायक आदि ने भाग लिया और तकनीकी जानकारियां साझा की। कार्यक्रम का संचालन एसपीओ प्रशांत कुमार तिवारी के द्वारा किया गया।