Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

INDIA POST IPPB
Featured देश-विदेश बिहार अपडेट शिक्षा

एग्जीक्यूटिव के पदों पर डाक विभाग में बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

भारतीय डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत 650 पदों पर एग्जीक्यूटिव पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है। इस पद के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हो चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं। भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 10 मई से आवेदन की प्रक्रिया जारी है, जो कि 20 मई तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन करने के बाद सभी वर्गो के कैंडिडेट्स को 700 रूपए फीस का भुगतान करना होगा। भर्ती की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सभी कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को इंडिया पोस्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

जानें चयन प्रक्रिया एवं वेतनमान

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में एग्जीक्यूटिव पद के लिए केवल ऐसे ग्रामीण डाक सेवक आवेदन कर सकते है, जिनके पास दो वर्ष का कार्य अनुभव हो। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। एग्जीक्यूटिव पोस्ट पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा जून महीने में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में शमिल होने वाले उम्मीदवारों को 120 अंको के 120 प्रश्न दिए जायेंगे, जिसमे हर एक सही उत्तर पर एक अंक प्राप्त होंगे वहीं, गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं किया जायेगा। परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की मेधा सूची जारी जाएगी। चयनित कैंडिडेट्स को प्रतिमाह 30,000 रूपए का वेतन दिया जायेगा। साथ ही कुछ भत्ते भी दिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

खुशबू कुमारी