बिहार में सामुदायिक हेल्थ कर्मियों की बंपर भर्ती, 4050 पद, 3 मार्च लास्ट डेट
पटना : बिहार में युवाओं के लिए रोजगार पाने का बंपर मौका है। स्टेट हैल्थ सोसायटी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 4050 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की भर्ती निकाली है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 3 मार्च 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस लिंक से ऐसे करें आनलाइन आवेदन
नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस भर्ती द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के कुल 4050 पदों को भरा जाएगा। इसमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM), पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता शामिल हैं। उम्मीदवार hrshs.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शक्षिक योग्यता और अन्य जानकारी
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 25,000 मानदेय के साथ 15000 तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अन्य जानकारियों के लिए उम्मीद्वार वेबसाइट पर जाकर उन्हें देख सकते हैं।
उम्मीदवारों को जनरल नर्स और मिडवाइफरी में बीएससी नर्सिंग या डिप्लोमा होना चाहिए। यूआर और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की आयु सीमा 42 वर्ष, बीसी/एमबीसी के लिए 45 वर्ष, यूआर एफ/ईडब्ल्यूएस एफ के लिए 45 वर्ष और एससी / एसटी के लिए आयु सीमा 47 वर्ष होनी चाहिए।