BPSC में 286 पदों पर बंपर बहाली, 10 फरवरी से पहले भरें आवेदन
पटना : बिहार के युवाओं के लिए नौकरी पाने का जबर्दस्त मौका सामने आया है। BPSC ने असिस्टेंट पब्लिक सैनिटरी एंड वेस्ट मैनेजमेंट आफिसर के 286 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इन 286 पदों के लिए बीपीएससी ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022 है।
यहां से आनलाइन भरा जाएगा आवेदन
इच्छुक छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विवि या संस्थान से केमिस्ट्री/ एनवायरमेंटल साइंस में बीएससी की डिग्री या फिर केमिस्ट्री/सिविल/एनवायरमेंटल साइंस/पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग/आर्किटेक्चर में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 21 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के छात्रों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन
आयोग के अनुसार असिस्टेंट पब्लिक सैनिटरी एंड वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर के कुल 286 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के छात्रों को 40%, ओबीसी को 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 34% और अजा/जजा, महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों को न्यूनतम 32% अंक प्राप्त करना होगा। चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर 7 के तहत सैलरी दी जाएगी। सामान्य उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।