पटना: दो दिन बाद पटना गांधी के मैदान में आयोजित एनडीए की रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्बोधित करने वाले हैं। लेकिन, अभी से भाजपा सहित एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ताओं के उत्साह चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 1 मार्च की सुबह से ही सक्रिय हो गए। टोली में भाजपा कार्याकर्ता जनसंपर्क के लिए निकल पड़े। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय स्वयं मोटरसाइकिल चलाते हुए रोड शो व जनसंपर्क के लिए निकल पड़े। उन्होंने अपने साथ मोटरसाइकिल भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष नीतीन नवीन को भी बैठा लिया। बिहार में विभिन्न स्थानों से इस रैली के लिए बुक करायी गयी 18 विशेष रेल गाड़ियों खुल रही है। इन रेल गाड़ियों से कार्यकर्ताओं व समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला 2 मार्च की शाम से ही शुरू हो जाएगा। वहीं बस-ट्रक, जैसे हजारों वाहनों से भी लोगों के यहां पहुंचने का सिलसिला कल यानी 2 फरवरी ही शुरू हो जाएगा। पटना में कम से कम 70 स्थानों पर बाहर से आने वाले कार्यकर्ताओं के रहने व भोजन की सामूहिक व्यवस्था की गयी है। भाजपा के कार्यकर्ता टोली बनाकर आज दिन भर लोगों से संपर्क कर उन्हें रैली में शामिल होने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने का न्योता देते रहे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity