बिहार में 55 डीएसपी का बल्क ट्रांस्फर, जानें कौन कहां गया

0

पटना : बिहार सरकार ने आज बुधवार को राज्य के 55 डीएसपी/एसडीपीओ का सामूहिक स्थानांतरण कर दिया। जारी अधिसूचना के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी कौशल किशोर कमल को पूर्णिया का नया ट्रैफिक डीएसपी नियुक्त किया गया है जबकि पटना में तैनात बसंती टुड्डू को सारण का ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है। वहीं पटना में विशेष सशस्त्र पुलिस बल में तैनात प्रभात रंजन को मुंगेर का ट्रैफिक और इसी बल में तैनात सद्दाम हुसैन को कटिहार का ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है।

अन्य पुलिस अफसरों में जमुई के डीएसपी आशीष कुमार सिंह को भागलपुर का ट्रैफिक डीएसपी, आतंकवाद निरोधक दस्ता में तैनात अमरनाथ को विशेष निगरानी ईकाई में भेजा गया है। बेगूसराय ट्रैफिक डीएसपी महेंद्र कुमार को विशेष सशस्त्र पुलिस-10 में, गौतम शरण ओमी को विशेष शाखा से विशेष सशस्त्र बल-16 में तथा रविशंकर प्रसाद को मद्य निषेध और अपराध अनुसंधान विभाग में तैनात किया गया है।

swatva

डुमरांव से संजय कुमार झा को भी मद्य निषेध भेजा गया है। वहीं जमुई में तैनात उमेश कुमार को मुजफ्फरपुर का रेल डीएसपी, मनोज कुमार सुधांशु को भोजपुर के ट्रैफिक डीएसपी और वाल्मीकिनगर में तैनात धीरज कुमार को मुजफ्फरपुर का ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here