Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बजट सत्र : सत्ता पक्ष ने लगाया अध्यक्ष पर आरोप, विपक्ष को लगती है मिर्ची

पटना : बिहार विधानमंडल में बजट सत्र का आज 15वां दिन है। आज की कार्रवाई शुरू होते ही उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा पर भड़क गए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आपके द्वारा विपक्ष के नेताओं को संरक्षण दिया जा रहा है।

दरअसल, मामला था की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवाल का जवाब मंत्री प्रमोद कुमार दे रहे थे। उसी दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उन को फटकार लगाते हुए कहा कि जवाब में फैक्ट दें , यदि कोई संशय हो तो दोषी अधिकारियों को सजा दें उसका जांच करवाएं।

 तेजस्वी ने की गलत परंपरा की शुरुआत

वहीं तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा गलत परंपरा की शुरुआत की गई है। विपक्षी सदस्य मंत्री के बारे में टिप्पणी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि सदन में एक व्यक्ति को संरक्षण दिया जा रहा है। इनके साथ ही नंदकिशोर यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने सदन का अपमान किया है वह यह कैसे पूछ सकते हैं कि मंत्री कैसे बन गए, उनको अपने इस सवाल के लिए माफी मांगना चाहिए। साथ ही विजेंद्र यादव ने कहा कि अध्यक्ष की अनुमति है तो मैं भी कुछ बोलना चाहूंगा, उन्होंने कहा कि आप मंत्रियों को बोलने ही नहीं देते हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

वहीं सत्ता पक्ष के मंत्रियों द्वारा लगातार लगाया जा रहे आरोप पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सदन नियमावली से चलेगी। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, इस बात को अच्छी तरह से समझ लें की सदन का नियम सर्वोपरि है।

इधर , विपक्ष द्वारा बिहार में हो रहे तालाब के अतिक्रमण को लेकर मंत्री मुकेश साहनी को घेरने की कोशिश की गई। कांग्रेस और राजद विधायकों द्वारा उनको पूरक सवालों में घेरने की कोशिश की गई।

राजद के लोगों को लग जाती है मिर्ची

वहीं इनके बचाव में उतरे नवल किशोर यादव ने कहा कि मंत्री मुकेश सहनी को देखते ही राजद के लोगों को मिर्ची लग जाती है। बीजेपी एमएलसी ने कहा कि मुकेश साहनी जिस तरह महागठबंधन को छोड़कर चले आए यह बात आरजेडी को हजम नहीं हो रही और इसीलिए बार-बार मंत्री मुकेश सहनी को विपक्षी सदस्य निशाना बनाते हैं।बीजेपी एमएलसी के इतना कहते ही मंत्री मुकेश साहनी रिचार्ज हो गए। इसके बाद उन्होंने विपक्ष द्वारा किया गया हर एक सवाल का अच्छे ढंग से जवाब दिया।

मुकेश सहनी ने अपने जवाब में कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं सन ऑफ मल्लाह यहां बैठा हूं और मल्लाह जाति के लिए संघर्ष करके ही यहां पहुंचा हूं। तालाबों पर पहला हक मल्लाह जाति का है और हर कीमत पर इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।