संसद का बजट सत्र शुरू, बिहार को लेकर किया जा सकता है विशेष राज्य के दर्जे की मांग

0

पटना : संसद में आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है। इस बजट सत्र के दौरान आम बजट के अलावे केंद्र सरकार की तरफ से पेश किए जाने वाले आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट और बाकी मसलों पर सबकी नजर रहेगी। लेकिन, इस बीच बिहार वासियों का सबसे अधिक नजर विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर होगा।

दरअसल, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद ललन सिंह विशेष दर्जे की मांग को लेकर लगातार आक्रामक हैं। वह बिहार को विशेष राज देने की मांग लगभग हर दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कर रहे हैं। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बजट सत्र के दौरान जदयू की तरफ से यह मुद्दा संसद में उठाया जाएगा। वहीं, इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि विशेष दर्जे के सवाल पर जेडीयू को राजद का भी साथ मिल सकता है।

swatva

विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर जेडीयू और राजद एक साथ

बता दें कि, इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल भी विशेष राज्य के दर्जे के सवाल पर जेडीयू के साथ खड़ी नजर आ रही है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि राज्यसभा में राजद की तरफ से इस मसले को उठाया जा सकता है। राजद के सांसद मनोज झा पहले भी बिहार को मिलने वाली सुविधाओं के सवाल उठाते रहे हैं, इस कारण वह इसको लेकर भी सवाल उठा सकते हैं।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्विटर पर विशेष राज्य के दर्जे को लेकर इन दिनों हैशटैग देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान चला रहे हैं। ललन सिंह ने एक विडियो भी जारी किया है, जिसमें लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले।

ललन सिंह का कहना है कि,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में के बिहार आगे बढ़ा है। सहयोग मिला तो बिहार और आगे बढ़ेगा। जेडीयू और राजद इस मसले पर किस हद तक के एकजुटता दिखाते हुए केंद्र सरकार से अपनी मांग रखेंगे यह देखना भी दिलचस्प होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here