राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू, प्रश्न पत्र लीक का मामला उठा

0

पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो गया है। महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरूआत हुई। राज्यपाल ने दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया और सरकार की तरफ से किये जा रहे कामों का उल्लेख किया। वहीं सदन के पहले दिन सत्र होने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक गंभीर मसला उठाया है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीट पर खड़े होकर मामला उठाया कि मैट्रिक परीक्षा में सोशल साइंस का पेपर लीक हो गया है। उन्होंने कहा कि आखिर बिहार में हर परीक्षा का क्वेश्चन लीक कैसे हो रहा है,? उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री जो इस वक्त सदन में मौजूद हैं उन्हें जवाब देना चाहिए। किसी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने यह बात आनी चाहिए कि आखिर जो क्वेश्चन पेपर लीक हुआ वह कैसे हुआ इस पर सरकार संज्ञान ले और कार्रवाई करें।

swatva

इसके बाद अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आपने मामले को संज्ञान में ला दिया। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी है।

वहीं, इससे पहले विधानसभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया और सदन के पटल पर रखा। इसके बाद विधान सभा में शोक सभा हुआ और नेताओं के निधन पर सदन में शोक जताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here