पटना : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत आज सीएए और एनआरसी को लेकर विपक्ष के भारी हंगामे के साथ हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही बाहर राजद विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वे एनआरसी और सीएए कानून लागू नहीं करने का प्रस्ताव विधानसभा में लाने की मांग कर रहे थे।
राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार ने एनआरसी पर जो आश्वासन दिया है उस पर कोई भरोसा नहीं। क्योंकि वे बोलते हैं फिर मुकर जाते हैं। राजद ने इस संबंध में एक प्रस्ताव विधानसभा में पारित करने की मांग उठाई।
इधर कांग्रेस और सीपीआई के नेताओं ने भी इस हंगामे में राजद का साथ दिया। सीपीआई ने आरक्षण खत्म करने की साजिश किये जाने की बात कहते हुए नारेबाजी की। माले के महबूब आलम ने आरक्षण पर सरकार से प्रस्ताव पारित कर लोगों को आश्वस्त करने की मांग की।
कांग्रेस ने शराबबंदी के नाम पर लूट का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के लोग शराब माफिया से मिले हुए हैं। कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा के इस आरोप का राजद ने भी समर्थन किया।