मोतिहारी में चंपारण तटबंध टूटने से कई गांव जलमग्न, मची अफरा-तफरी

0

डीएम, एसपी व केसरिया विधायक एनडीआरएफ की टीम के साथ बचाव कार्य में जुटे, कई गांव जलमग्न

लोकनाथपुर व सरेयाबदुराहा के तटबंध पर भी खतरा, एचएस-74 पर आवागमन ठप

चंपारण: पूर्वी चंपारण की नदियां उफान पर है। गंडक नदी का संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में रात करीब डेढ बजे चंपारण तटबंध टूट जाने से अब तक दर्जनों गांव बाढ की चपेट में आ गए हैं। वहीं पानी का फैलाव अन्य इलाकों में तेजी से होने लगा है। बचाव व राहत कार्य के लिए डीएम एसके अशोक, एसपी एनसी झा, केसरिया विधायक राजेश कुमार, गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी समेत एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है। वहीं मुखिया मुनानी शर्मा, मुखिया नन्हे सिंह बाढ में फंसे लोगों को निकालने में लगे है।

गंडक नदी के पानी के फैलाव होने के कारण संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र में भवानीपुर, इजरा, पुछरिया, बीनटोली समेत कई गांव जलमग्न हो गए हैं। लोकनाथपुर में गंडक का पानी तटबंध के उपर से बह रहा है। जबकि सरेया बदुराहां गांव के समीप गंडक के तटबंध टुटने का खतरा बना हुआ है। वहीं अरेराज -हाजीपुर मुख्य पथ एचएस-74 पर इजरा एवं भवानीपुर के समीप सड़क पर चार से पांच फिट पानी बह रहा है। जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप है।

swatva

ग्रामीण बढ़ते पानी को लेकर पलायन कर तटबंध व सड़कों पर शरण ले रहे हैं। हालांकि गंडक में बढ़ते जलस्तर के चलते संग्रामपुर-इजरा तटबन्ध पर पानी का दबाव बना हुआ हैं। जबकि पुछरिया गांव में फंसे सैकड़ों परिवार को पूर्व मुखिया प्रत्याशी अरूण तिवारी एनडीआरफ की टीम व सरकारी स्तर पर चल रहे नाव के सहयोग से लोगों को बाहर निकालने में जुटे हैं।

वहीं डीएम एसके अशोक ने कहा कि बाढ आपदा में सभी लोग धैर्य व सतर्कता बरतें। बांध व सड़कों को नहीं काटे। क्षतिग्रस्त सड़क व बांध को फ्लड कंट्रोल व संबंधित विभाग शीघ्र दुरूस्त करेगा। राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासनिक टीम मुस्तैद हैं। लोग धैर्य व साहस से काम लें।

राजन दत्त द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here