Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कोरोना की संजीवनी बूटी हनुमानजी ले जा रहे ब्राजील, राष्ट्रपति बोले- धन्यवाद भारत

भारत देश में बनी कोरोना वैक्सीन अब देश के साथ-साथ विदेश में भी अपनी छाप छोड़ रही है। भारत में बनी वैक्सीन ब्राजील पहुंच गई है। इससे कोरोना के कारण अमेरिका के बाद सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजील में रह रहे लोगों की जिंदगी बच गई है।

वहीं वैक्सीन के ब्राजील पहुंचने पर वहां के राष्ट्रपति बोलसोनारो ने ट्वीट कर भारत को धन्यवाद दिया है। बोलसोनारो ने इस ट्वीट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार प्रकट करते हुए भगवान हनुमान जी की तस्वीर शेयर किया है। इस तस्वीर में हनुमान जी अपनी हथेली पर कोरोना वैक्सीन को रख ब्राजील की तरफ उड़ते हुए जा रहे हैं। इस तस्वीर के माध्यम से रामायण काल का वह पल को याद करवाया गया है जब लक्ष्मण इंद्रजीत युद्ध से करते हुए मूर्छित होकर गिर जाते हैं और लक्ष्मण को जीवित करने के लिए हनुमान जी संजीवनी बूटी ला कर वापस उनको जीवित करते हैं। इसके साथ ही ब्राजील के राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को इसके लिए शुक्रिया भी कहां है।

ब्राजील के राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘नमस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ब्राजील इस महामारी के दौर में आपके जैसा साथी पाकर सम्मानित महसूस कर रहा है। कोरोना वैक्सीन को भारत से ब्राजील पहुंचाने के लिए धन्यवाद।