BPSC शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तारीख घोषित, जानें सभी बातें

2

पटना : BPSC ने नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इसे लेकर आयोग ने एग्जाम कैलेंडर भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार 2023 के अगस्त में 19, 20, 26 और 27 तारीख को BPSC शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा लेगा। इस भर्ती में कुल 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक बहाल किये जायेंगे।

अगस्त में होगी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा

बीपीएसएसी ने इस एग्जाम कैलेंडर में कुल 79,943 प्राथमिक शिक्षक, 32,916 माध्यमिक शिक्षक और 57,602 हायर सेकेंडरी शिक्षकों को बहाल किये जाने की बात कही है। इस परीक्षा का रिजल्ट नवंबर—दिसंबर माह में जारी किया जाएगा। कक्षा एक से पांच तक शिक्षकों का प्रश्न पत्र इंटरमीडिएट, कक्षा 9 और 10 के लिए स्नातक और कक्षा 11 एवं 12 के लिए प्रश्न स्नातकोत्तर स्तर का होगा।

swatva

अभ्यर्थियों के लिए ये है ऐलिजिबिलिटी

जहां तक इस परीक्षा के लिए योग्यता की बात है तो BPSC ने कहा है कि प्राइमरी स्कूल के इंटरमीडिएट पास होने के साथ सीटीईटी, डिप्लोमा या बीएड होना अनिवार्य है। माध्यमिक शिक्षकों के लिए ग्रेजुएशन के साथ एसटीईटी और बीएड पास होना अनिवार्य है जबकि प्लस 2 स्कूल के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए पीजी के साथ एसटीईटी और बीएड पास होना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी।

यहां जानें प्रश्नों का क्या होगा पैटर्न

इस परीक्षा में भाषा में दो सेक्शन होंगे जिनमें अंग्रेजी प्रश्न कॉमन रहेंगे और यह सेक्शन 25 नंबर का होगा। वहीं दूसरे सेक्शन में हिंदी उर्दू और बांग्ला का पेपर रहेगा जिनमें कुल 75 नंबर के सवाल होंगे। यानी दोनों सेक्शन मिलाकर कुल 100 नंबर के प्रश्न पूछे जायेंगे। पूरी परीक्षा एमसीक्यू पर आधारित होगी जिसमें पास करने के लिए 30 अंक लाना अनिवार्य है। वहीं मेन पेपर 150 नंबर का रहेगा जिसमें 100 नंबर सामान्य तो 50 नंबर का इंटेलिजेंस टेस्ट होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here