अब 30 अप्रैल को नहीं होगी BPSC 67वीं पीटी परीक्षा, मई में इस दिन होने की संभावना
पटना : बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा अब 30 अप्रैल को नहीं होगी। बीपीएससी ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर सूचना देते हुए बताया है कि इस परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।
अब मई के इस दिन होगी पीटी परीक्षा
वेबसाइट पर दिये आधिकारिक नोटिस में आयोग ने कहा कि पूर्व में 30 अप्रैल 2022 को होने वाली निर्धारित पीटी परीक्षा अब 7 मई 2022 को आयोजित की जा सकती है। यह भी जानकारी दी गयी है कि परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल नियत समय पर आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। प्रतिभागी छात्र नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट पर चेक करते रहें।
802 वैकेंसी और 6 लाख से अधिक आवेदन
67वीं पीटी परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हैं। ये छात्र कुल 802 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा में शामिल होंगे। पहले रिक्त पदों की संख्या 798 ही थी जिसे अब बढ़ाकर 802 कर दिया गया है। इसमें चयन पीटी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।