BPSC पीटी की बदल सकती है डेट, छात्रों ने दिल्ली में नीतीश का काफिला रोका
नयी दिल्ली: बिहार लोकसेवा आयोग की 67वीं पीटी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ सकती है। यह परीक्षा नये शिड्यूल से तय की गई तारीख 21 सितंबर को होने वाली है। लेकिन अब इसकी तिथि में फिर चेंज की संभावना है। इसका कारण यह है कि जब आज गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार रवाना हो रहे थे, तब दिल्ली में रास्ते में उनके काफिले को छात्रों ने रोक दिया। इस पर सीएम नीतीश गाड़ी से बाहर निकल आये और छात्रों की बात सुनी। छात्र बीपीएससी पीटी परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
बीपीएससी और यूपीएससी मेन्स परीक्षा की लड़ रही तारीख
जानकारी के अनुसार दिल्ली में छात्रों ने आज दिन के साढ़े 11 बजे के करीब उनके काफिले को बिहार भवन के आगे रोक लिया। ये सभी छात्र यूपीएससी मेन्स की परीक्षा भी दे रहे हैं जो बीपीएससी पीटी परीक्षा की तिथियों से भी मैच कर रही है। छात्रों का कहना है कि उन्हें परीक्षा देने में परेशानी हो सकती है।
सीएम ने छात्रों को दिया विचार करने का आश्वासन
यूपीएससी मेन्स परीक्षा 16 सितंबर से शुरू होने वाली है जो 25 सितंबर तक चलेगी। यह परीक्षा 16, 17, 18 सितंबर तथा 24 और 25 सितंबर को है। इसी बीच में 21 सितंबर को बीपीएससी की पीटी की तारीक्ष पड़ने से छात्र परेशान हैं। मुख्यमंत्री ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि वे पटना जाकर इस मुद्दे पर जरूर विचार करेंगे। इधर बीपीएससी अध्यक्ष का कहना है कि कुछ छात्रों की वजह से 6 लाख छात्रों की परीक्षा में बदलाव संभव नहीं। अब देखना है कि सीएम नीतीश इसपर क्या विचार करते हैं।