छात्रों के विरोध के बाद बदली 67वीं BPSC पीटी की डेट, अब इस तारीख को परीक्षा
पटना: दिल्ली में छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश के काफिले को रोक दिया था। छात्र 67वीं पीटी परीक्षा की डेट बदलने की मांग कर रहे थे। अब पटना लौटते ही मुख्यमंत्री नीतीश के निर्देश पर बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा की तारीख बदल दी है। अब यह परीक्षा 21 सितंबर के बदले 30 सितंबर को ली जाएगी।
बीपीएससी की तरफ से कहा गया है कि अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से पूर्व की निर्धारित 21 सितम्बर के बदले अब 30 सितम्बर को दोपहर 12 से 2 बजे तक एकल पली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली छात्रों ने सीएम से कहा था कि यूपीएससी मेन्स परीक्षा और बीपीएससी पीटी परीक्षा की तिथियां लड़ रही हैं। ऐसे छात्र काफी परेशान हैं।
बीपीएससी ने पहले 67वीं पीटी परीक्षा के लिए 21 सितम्बर की तारीख तय की थी। इससे यूपीएससी परीक्षा देने वाले कई छात्र बीपीएससी पीटी परीक्षा देने से वंचित रह जाते। लेकिन अब उन छात्रों को राहत मिलेगी और वे आसानी से दोनों परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे।