बीपीएससी में नवादा के बेटों—बेटियों का जलवा

0

नवादा : बीपीएससी 63वी परीक्षा में नवादा के बेटों—बेटियों ने जबर्दस्त जलवा दिखाते हुए अव्वल स्थान प्राप्त किया। इस परीक्षा में जिले के कुल चार युवाओं ने परचम लहराया। नवादा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवचरण विगहा निवासी सुबोध कुमार सिन्हा ने बीपीएससी परीक्षा में 49वां स्थान प्राप्त किया। उनका चयन डीएसपी पद के लिए किया गया। वहीं रजौली प्रखंड के सोनल कुमार को 72वा रैंक मिला है। इस बार की परीक्षा में बेटियां भी पीछे नहीं रहीं। नारदीगंज की अर्चना का भी चयन बीपीएससी में हो गया है। उसने अपने पहले प्रयास मे सफलता प्राप्त की है। उनका चयन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के रूपमें हुआ है।

प्राइवेट शिक्षक के पुत्र सुबोध बने डीएसपी

डीएसपी बने सुबोध के पिता बृजनंदन चतहान गांव में ही प्राइवेट शिक्षक और मां गिरिजा देवी गृहिणी हैं। सुबोध ने बताया कि नियमित रुप से 7-8 घंटे तैयारी करने पर यह सफलता मिली। प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से हुई। इसके बाद गांधी इंटर विद्यालय से मैट्रिक और श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की। इसके बाद पढ़ाई करने वाराणसी चले गए और वहीं रहकर बीपीएससी की तैयारी की। वे कहते हैं कि नियमित रुप से मेहनत करने पर सफलता जरूर मिलती है।

swatva

72वां रैंक लाने वाले सोनल के पिता चलाते हैं दाल मिल

बीपीएससी में 72वां रैंक लाने वाला सोनल मूल रूप से रजौली बाजार का रहने वाला है। उसके पिता गोपाल प्रसाद वीर दाल मिल चलाते हैं और अपने बच्चों को बेहतर पढ़ाई के लिए अपनी कमाई का आधा से ज्यादा हिस्सा उन्हीं लोगों पर खर्च करते हैं।
सोनल के पिता ने बताया कि मैट्रिक का परीक्षा रजौली के सरस्वती विद्या मंदिर से पास किया था। इंटर भी रजौली के मथुरासनी महाविद्यालय से ही पास किया और उसके बाद फैशन डिजाइनिंग के लिए बाहर चला गया ग्रेजुएशन भी इसी दौरान उसने किया।
सोनल का पहला अटेंड में ही बीपीएससी का रिजल्ट फाइनल हुआ है।

नारदीगंज की अर्चना के पिता प्रिंसिपल

जिला के नारदीगंज सदर पंचायत के पड़रिया निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद की छोटी बेटी अर्चना कुमारी ने बीपीएससी में सफलता हासिल की है। पांच बहनों में सबसे छोटी बहन अर्चना 5वीं से 10वीं तक राजगीर के सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ाई की तथा लेडी श्री राम कॉलेज में स्नातक की डिग्री हासिल की। अर्चना ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत, लग्न,माता पिता का आशीर्वाद व परिजनों सहित दोस्तों को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here