Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अवसर देश-विदेश पटना बिहार अपडेट शिक्षा

BPSC ने 67वीं पीटी परीक्षा की नई तिथि की घोषित, इस दिन होगा Exam

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने आज गुरुवार को 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी। इसके अनुसार बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा का आयोजन 20 और 22 सितंबर को दो शिफ्टों में होगी। बीपीएससी ने इसके साथ ही पीटी परीक्षा में कुछ बदलाव भी किये हैं। अब इस परीक्षा के अंक परसेंटाइल आधार पर जोड़े जाएंगे। परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा छात्रों के शामिल होने का अनुमान है।

बीपीएससी ने बताया कि परीक्षा केंद्र में छात्रों को एक घंटे पहले तक एंट्री दी जाएगी। प्रश्न पत्रों का सील परीक्षा हॉल में ही खोला जाएगा और सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जायंगे। जबकि छात्रों के सामने ही ओएमआर को सील किया जाएगा।

लगातार पेपर लीक की घटनाओं से परेशान बीपीएससी ने अब 67वीं पीटी परीक्षा के लिए खास इंतजाम किये हैं। 67वीं पीटी परीक्षा तीन माह पूर्व ली गई थी जिसमें पेपर लीक होने के कारण उसे रद्द कर दिया गया था। 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है।