बीपीएससी 63वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, श्रीयांस ने​ किया टॉप

0

पटना : बिहार लोकसेवा आयोग ने 63वीं परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में कुल 807 छात्र सफल हुए हैं। रिजल्ट और आगे के कार्यक्रम की सारी जानकारी बीपीएससी की वेबसाइट पर शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी।आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार इस बार की परीक्षा में श्रीयांस तिवारी ने टॉप किया है जबकि अनुराग कुमार सेकंड टॉपर और मिराज जमील थर्ड टॉपर घोषित किए गए हैं। वहीं सुनिधि महिलाओं में अव्वल आईं हैं।

यहां देखें रिजल्ट

Final-Results-63CCE

swatva

मालूम हो कि 63वीं परीक्षा में राज्य प्रशासनिक सेवा की 31, पुलिस सेवा की 6, वित्त सेवा की 123, श्रम प्रवर्तन की 123, श्रम सेवा की 11, राजस्व सेवा की 19, कारा सेवा की 9, निबंधन सेवा की 16 और उत्पाद सेवा की 13 सीटें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here