BPSC लोअर डिविजन क्लर्क परीक्षा की तारीख घोषित, ले जा सकते हैं हर विषय की एक पुस्तक
पटना : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने लोअर डिविजन क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। इस संबध में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक आदेश भी जारी किया गया है।
इस शॉर्ट नोटिस के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आगामी 27 फरवरी 2022 को किया जाना संभावित है।इस आदेश में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर इस नोटिस को देख सकते हैं। हालांकि इस नोटिस में इस बात का भी जिक्र है कि प्रशासनिक कारणों से परीक्षा तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
गौरतलब है कि, इसी वर्ष 15 मार्च को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए लोअर डिविजन क्लर्क पद पर आवेदन आमंत्रित किया था। इस पद पर आवेदन करने की प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू हुई थी और आवेदन करने की अंतिम तारीख 16अप्रैल 2021 निर्धारित किया गया था। इसके साथ ही आवेदन में कुछ सुधार करने की तिथि 23 अप्रैल 2021 तक रखा गया था।
इस नोटिफिकेशन में यह बताया गया था कि आवेदन कुल मात्र 24 रिक्त पदों के लिए है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा और दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
इसके साथ ही बता दें कि इस पद के प्रारंभिक परीक्षा में पुस्तक ले जाने की छूट मिलेगी। हालांकि, अभ्यर्थियों को प्रत्येक विषय के लिए केवल एक ही पुस्तक ले जाने की अनुमति दी जाएगी।