लालू और नीतीश दोनोंं ने शिक्षामंत्री को अलग-अलग किया तलब

0

पटना : बिहार में शिक्षामंत्री और उनके विभागीय अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच घमासान मचा हुआ है। शिक्षा विभाग के इसी घमासान के बीच आज गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलग—अलग शिक्षामंत्री चंद्रशेखर को तलब कर लिया। शिक्षा मंत्री पहले लालू और फिर बाद में मुख्यमंत्री नीतीश से मिले। माना जाता है कि लालू—और नीतीश दोनों शिक्षा ​विभाग में पीत पत्र को लेकर मचे घमासान को सुलझाने का प्रयास करने में जुट गए हैं।

जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर आज सबसे पहले राजद चीफ लालू से मिलने पहुंचे और उनके सामने उन्होंने अपनी बात रखी। लालू से शिक्षामंत्री की क्या बात हुई यह कहा नहीं जा सकता। इसके बाद शिक्षामंत्री सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास जाकर मिले। जब वे नीतीश से मिलकर निकले तो बाहर उन्होंने कहा कि पीत पत्र विवाद को लेकर मुख्यमंत्री से कोई बातचीत नहीं हुई है। वह केवल शिक्षा विभाग की प्रगति के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी देने गए थे। हालांकि सीएम ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को भी वहां बुलवाया था। लेकिन शिक्षामंत्री ने कहा कि उन्होंने उन्हें वहां नहीं देखा।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here