Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बढ़ते अपराध पर बोले दोनों डिप्टी सीएम: एजेंडे पर काम कर रही सरकार, महिलाएं सुरक्षित

पटना : बिहार कि राजधानी पटना से है जहां लूटपाट के दौरान अपराधियों ने शनिवार की देर रात एक महिला शाइका परवीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह खूनी वारदात कोतवाली और गांधी मैदान थाना इलाके के बॉर्डर पर हुई थी।

वहीं पटना में लूटपाट के दौरान हुई हत्या पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अपराध को मिटाने के लिए हमारा पूरा जोर है। उन्होनें कहा कि जिसने भी अपराध किया है उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। जिन एजेंडा को लेकर सरकार बनी है उसी के अनुरूप काम करेंगे।

2005 के पहले एक कुनबे ने बिहार पर राज किया

वहीं उन्होने तेजस्वी यादव पर भी बोला हमला है। उन्होनें कहा कि 2005 के पहले एक कुनबे ने बिहार पर राज किया है। उनके राज को लेकर अदालत ने टिप्पणी करते हुए जंगल राज बताया था। तेजस्वी यादव की बातो पर अधिक प्रतिक्रिया उचित नहीं है।

वहीं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि प्रशासन सो रहा है। यहां महिलाएं अपने आप को सुरक्षित समझती हैं। उन्हें किसी भी तरह से किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है। वही, चिराग पासवान के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन पर कुछ भी बोलना उचित नहीं है।