नवादा : नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव में बीती रात हुए भीषण अग्निकांड में तीन बच्चों की मौत हो गई। तीन में से दो बच्चे एक ही पिता की संतान हैं। पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया है।
बताया जाता है कि सूरज मांझी व उमेश मांझी के परिवार वाले रात में सो रहे थे। अचानक बोरसी से उठी आग की चिंगारी ने भीषण रूप लेते हुए समूचे घर को चपेट में ले लिया। जबतक लोग बचाव में दौङ़ते, तबतक देखते ही देखते सूरज मांझी की पुत्री सरस्वती कुमारी व उमेश मांझी की पुत्री अंजली कुमारी व पुत्र राहुल कुमार झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में सरस्वती व अंजलि की मौत हो गई जबकि राहुल को पटना स्थानांतरित किया गया। बाद में राहुल की भी मौत हो गयी।
पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। सांत्वना व मातमपुर्सी के लिए अधिकारियों व परिचितों के आने का सिलसिला जारी है। घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गई है। बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्दिकी के अनुसार मृतक के आश्रित को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।
किराना दुकान में आग से लाखों का नुकसान
नवादा में अग्निकांड की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। वारिसलीगंज नगर पंचायत में स्टेशन रोड के विनोद किराना दुकान में कल रात अचानक आग लग गयी जिससे लाखों रूपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया। आश्चर्य तो यह कि सूचना के चार घंटे बाद फायर ब्रिगेड का वाहन वहां पहुंचा। तबतक सारा सामान जलकर खाक हो गया था। बाद में अवशेषों की आग को बुझाया जा सका।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सुमन के अनुसार आग बिजली के शाॅर्ट सर्किट से लगने का अनुमान है। दुकानदार को आपदा प्रबंधन से क्षतिपूर्ति दिलाने की अनुशंसा समाहर्ता से की गयी है।