बोरसी के धुएं में दम घुटने से दो की मौत,  छह बीमार

0

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित चौकियां पंचायत की बैरिया टाड गांव में एक ही घर के दो लोगो की मौत दम घुटने से हो गई है। वहीं वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव रिंकी देवी समेत छह लोग बीमार हैं जिसका इलाज गया जिले के फतेहपुर बाजार स्थित निजी क्लिनिक में किया जा रहा है। पंचायत मुखिया सुरेन्द्र मांझी, जिला पार्षद अध्यक्ष पिंकी भारती, प्रखंड जदयू अध्यक्ष साधु यादव, रजौली विधायक प्रकाश वीर गांव पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया हैं।  स्थानीय लोगों ने बताया कि ठंड से बचने के लिए बोरसी भरकर सभी परिवार घर में सो रहे थे कि अचानक जहरीली धुआं के कारण दो लोगों का दम घुटने से बुधवार की रात्रि मौत हो गयी। वहीं सचिव रिंकी देवी एवं अन्य छह लोगों को बेहोशी की हालत में फतेहपुर स्थित निजी कलनिक में भर्ती किया गया है।

सूचना के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अखलेश कुमार थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

swatva

थानाध्यक्ष ने बताया कि शशिकांत कुमार (8 वर्ष), शोभा देवी (28 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है। उन्होंने बताया कि चार वर्ष पूर्व इसी घर में दुलारी देवी (50 वर्ष) की मौत हुई थी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल देखा जा रहा है।

मुखिया सुरेन्द्र मांझी ने बताया कि पूर्व में एक महिला की मौत हुई थी जिसे परिजनों ने आनन फानन में शव को जला दिया था। घटना के पूरे मामले की जांच के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here