WhatsApp के जरिए करें उबर की बुकिंग, यह रही पूरी जानकारी
नई दिल्ली : उबर ने अब अपने ग्राहकों को एक और नई सुविधा दी है। अब देश में उबर टैक्सी को व्हाट्सएप के साथ भी बुक किया जा सकता है। इसकी शुरुआत फिलहाल लखनऊ से की जा रही है। जल्द ही इस देश के अन्य राज्यों में शुरू कर दिया जाएगा।
व्हाट्सएप के जरिए ही रजिस्ट्रेशन
मिली जानकारी के अनुसार उबर की व्हाट्सएप कंपनी से हुई पार्टनरशिप के आधार पर अब मात्र एक संदेश के जरिए उबर टैक्सी बुक की जा सकती है। उबर के बिजनेस डेवलपमेंट के सीनियर डायरेक्टर नंदनी माहेश्वरी ने बताया कि यह चाहती है कि सभी लोगों को उबर की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए यूजर्स को व्हाट्सएप के जरिए टैक्सी बुक करने की सुविधा दे रहे हैं। इससे अब यूजर को अलग से कोई एप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। लोग व्हाट्सएप के जरिए ही रजिस्ट्रेशन, राइड बुक करने से लेकर रसीद तक प्राप्त कर पाएंगे।
इन नियमों का करना होगा पालन
वॉट्सऐप यूजर्स को उबर राइड बुक करने के लिए इन नियमों का पालन करना होगा। उनको सबसे पहले उबर के बिजनेस अकाउंट नंबर को मैसेज करना होगा। दूसरा, वे एक QR कोड स्कैन कर सकते हैं। तीसरा उबर वॉट्सऐप चैट खोलने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
दरअसल, यह सुविधा कुछ दिन पहले मुकेश अंबानी की कंपनी द्वारा रिलायंस द्वारा लाई गई डिजिटल आउटलेट जियो मार्ट की तरह होगी। जहां आप व्हाट्सएप के जरिए अपने किराने की समान खरीद सकते हैं। ठीक उसी तरह अब व्हाट्सएप के जरिए टैक्सी भी बुक कर सकते हैं।
वहीं, कंपनी का कहना है कि यूजर्स चाहे तो उबर ऐप पर राइड बुक करें या वॉट्सऐप पर, बुक की गई राइड के बीच सेफ्टी सर्विस और इंश्योरेंस सेफ्टी के नियम समान रहेंगे। वॉट्सऐप बुकिंग में ड्राइवर का नाम, लाइसेंस प्लेट और पिकअप जानकारी भी शामिल होंगी। उबर ने कहा कि वॉट्सऐप के जरिए राइड की बुकिंग अभी सिर्फ इंग्लिश भाषा में शुरू की जारी है। जल्द ही इसे दूसरी भारतीय भाषाओं में भी लाया जाएगा।