पटना : बिहार में 306 दिनों के बाद विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग अब फिर से शैक्षणिक कार्यों के लिए फिर से खोल दिए गए हैं। ऐसे में कोचिंग सेंटर के लिए गढ़ माने जाने वाला कदमकुंआ थाना क्षेत्र इलाके में फिर से गुटबाजी शुरू हो गई है।
पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में स्थानीय नगर से हुई झड़प के बाद छात्रों द्वारा बमबाजी की घटना सामने आई है।हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह का कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। वहीं इस मसले के बाद इलाके की चौकसी बढ़ा दी गई है।
कोरोना वायरस के उपरांत स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्था फिर से खोल दिए गए हैं। कोचिंग खुलते ही छात्रों के गैंगबाजी फिर से शुरू हो गई हो गई है। कदमकुआं थाना क्षेत्र के पटेल छात्रावास के छात्रों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हालंकि इस मामला को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया लेकिन कुछ घंटे बाद मोटर साईकील से तीन की संख्या में आये युवक ने चौराहे पर बम पटका और फरार हो गये।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जहाँ पे बम पटका गया है वहाँ पर बम के पदार्थ भी बिखड़े हुए है। कदमकुआं थाना मामले की जाँच में जुट गई है। इस घटना में कोई हताहत नही है।