गया के सरकारी स्कूल में बम धमाका, 6 बच्चे बेहोश

0

गया : बिहार के गया से एक बड़ी सूचना निकल कर सामने आ रही थी। यहां के एक सरकारी स्कूल में बम धमाका हुआ है। इस बम धमाके में दो बच्चें के घायल होने की सूचना भी निकल कर सामने आ रही है। इसके साथ ही बताया यह भी जा रहा है कि इस बम धमाके से चार बच्चें बेहोश भी हो गए हैं।

दरअसल, गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल में बम धमाका हुआ है। इस विस्फोट में दो बच्चे घायल हुए हैं जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जोरदार धमाके के बाद चार बच्चे बेहोश हो गए हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्क्वायड टीम छानबीन में जुट गई है। अचानक हुए धमाके के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।

swatva

इस घटना के बारे में मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह जब सभी बच्चे क्लास मे पढ़ाई कर रहे थे तभी यह धमाका हुआ है। वजीरगंज स्थित मुर्गियाचक स्थित प्राथमिक स्कूल में अचानक हुए धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बम का छर्रा लगने से दो बच्चे घायल हो गए हैं जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बम धमाके में विनोद मांझी का 10 वर्षीय बेटा सत्येन्द्र कुमार और दुलारचंद माझी का 9 वर्षीय बेटा नीरज कुमार शामिल हैं। जबकि धमाके की अवाज सुनकर क्लास में मौजूद चार अन्य छात्र बेहोश हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here