नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के रजौली पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य की बोलेरो 10 सितंबर की रात को चोरी हो गई थी। इसकाे लेकर 11 सितंबर की सुबह पंचायत समिति सदस्य कुंडला मोहल्ला निवासी नईनउद्दीन का पुत्र मोइन आलम ने आवेदन देकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचा। पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि बोलेरो वाहन बीआर 21जी 3786 को 10 सितंबर कि रात्रि में अपने घर के पास लगाकर सोने चला गया। सुबह 11 सितंबर को 5 बजे सुबह में जब नींद खुली तो घर के पास बाहर बोलेरो नहीं था। घटना के नौ दिन बीत जाने के बाद भी रजौली थाने में बोलोरो चोरी की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।
वाहन मालिक मोइन आलम ने रजौली थाना अध्यक्ष के विरोध में जिला पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत की है। इस बाबत थानाध्यक्ष रवि रंजन से बात कर कारण जानने की कोशिश गयी लेकिन वे नहीं मिले।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity