Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

बोकारो से योगी पुरुलिया रवाना, भाजपा ने ममता से पूछा-‘हाउ इज द खौफ?’

नयी दिल्ली/पटना/बोकारो : प. बंगाल के बालुरघाट व रायगंज में रैली करने से रोकने का बाद भी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज पुरुलिया में रैली करने निकल पड़े हैं। वे वहां बस पहुंचने वाले हैं। अब भाजपा ने ममता सरकार पर तंज कसते हुए पूछा है कि—’हाउ इज द खौफ’। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रांची के रास्ते पुरुलिया में रैली के लिए निकल पड़े हैं। वे मंगलवार को विशेष विमान से रांची पहुंचे और यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए बोकारो। बोकारो से वे सड़क मार्ग से पुरुलिया की तरफ बढ़े हैं।
भाजपा सूत्रों के अनुसार योगी पुरुलिया तक हेलीकाप्टर से जाते मगर रविवार को तृणमूल सरकार द्वारा उनकी लैंडिंग पर रोक लगाने के बाद वे सड़क मार्ग से बंगाल गए। भाजपा के एक नेता ने कहा कि ममता को जो करना है करने दें, उनके इन्हीं कामों की वजह से भाजपा बंगाल में और आगे बढ़ेगी। मालूम हो कि योगी की बालुरघाट व रायगंज की रैली पर रोक के बाद यूपी सीएम ने मोबाइल फोन से रैली को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि बंगाल में जनविरोधी तृणमूल कांग्रेस सरकार के दिन गिने-चुने रह गए हैं। मुझे रैली में शामिल नहीं होने दिया लेकिन वे मेरी आवाज नहीं दबा सकते। यूपी के एक मुस्लिम मंत्री ने फिल्म उरी के डायलॉग के अंदाज में तृणमूल से पूछा कि हाउ इज द खौफ? उधर प. बंगाल की ममता सरकार ने योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और शिवराजसिंह चौहान के भी पुरुलिया में रैली के लिए प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी है। ये दोनों भी योगी के साथ रैली को संबोधित करने वाले थे।