Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

टाइगर रिजर्व में पेड़ से लटका मिला युवा बाघ का शव, सनसनी

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश के टाइगर रिजर्व में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है। आमतौर पर जंगल में संरक्षित वन्य प्राणियों की तस्करी और उनके अवैध शिकार की घटनाएं सामने आती हैं। लेकिन एमपी के पन्ना टाइगर रिजर्व में वनकर्मी तब अचंभित रह गए जब उन्होंने एक पेड़ से एक युवा बाघ के शव को रस्सी से लटका हुआ पाया। इस मामले को लेकर लोग तरह—तरह की बातें करने लगे। लोगों का मानना है कि यदि अवैध शिकारियों ने इसे अंजाम दिया होता तो वे बाघ के मृत शरीर को यूं रस्सी से लटका हुआ नहीं छोड़ते, बल्कि वे उसे अपने साथ ले जाते। जंगल के आसपास बसे गांवों में इसे लेकर अंधविश्वास और जादू—टोने की बात भी कही जा रही है।

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में ग्रामीणों ने 2 साल के एक युवा बाघ का शव फंदे से लटका देखा। उत्तर वन मंडल क्षेत्र के पन्ना रेंज में लक्ष्मीपुर से विक्रमपुर के इलाके में यह बाघ एक पेड़ से लटका हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग को दी जिसके बाद वनकर्मी वहां पहुंचे और बाघ के शव को बरामद कर पेड़ से उतारा। इसके बाद बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा गया।

वन विभाग के अफसरों ने कहा कि फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद बाघ की मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा। पुलिस और वनकर्मी इसे वन्य पशु की हत्या के तौर पर जांच कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी स्थानीय अपराधी ने वन्य प्राणी तस्करों के साथ मिलकर ऐसे कृत्य को अंजाम दिया ताकि ग्रामीणों में इसे लेकर भय फैल जाए और वे उनके इलाके में जाने से डरें जिससे वे अपनी अवैध गतिविधियां निर्बाध चला सकें। हालांकि वि​स्तृत जांच के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।