कोलकाता/पटना : पिछले वर्ष हुए बोधगया बम ब्लास्ट के सिलसिले में आईईडी प्लांट करने और विस्फोट करने के आरोपी एक आतंकवादी को कोलकाता पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए आतंकी का नाम आरिफुल इस्लाम उर्फ आरिफ उर्फ अताउर है। उसे कोलकाता एसटीएफ ने बाबूघाट इलाके से आज गिरफ्तार किया। कोलकाता एसटीएफ के उपायुक्त मुरलीधर शर्मा ने बताया कि इस मामले में पहले से गिरफ्तार किए गए आतंकियों से लगातार पूछताछ के बाद आरिफुल इस्लाम के बारे में सूचना मिली थी।
बाबूघाट क्षेत्र में उसकी मौजूदगी की भनक लगते ही सादी वर्दी में पहुंची एसटीएफ टीम ने दबोच लिया। आरिफुल मूलरूप से असम के बारपेट का रहने वाला है और बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश का सक्रिय सदस्य है। बोधगया में आईईडी प्लांट करने और विस्फोट करने का वह मास्टरमाइंड है। उसकी योजना के अनुसार ही वहां सारे विस्फोटक लगाए गए थे। गत नौ फरवरी को भी इस कांड को लेकर एक आतंकी को पकड़ा गया था। उसी से मिले इनपुट पर आज की कार्रवाई की गयी। मालूम हो कि पिछले साल 19 जनवरी को विश्वप्रसिद्ध बोधगया मंदिर में आतंकियों ने आईईडी विस्फोट किया था और फरार हो गए थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity