बीएन कॉलेज की छात्रा से गैंगरेप, पटना में उग्र प्रदर्शन

0

पटना : बीएन कॉलेज में पढ़ने वाली एक 20 वर्षीया छात्रा से पटना के पाटलीपुत्र थाना इलाके में गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़ित छात्रा ने इस संबंध में अपने कॉलेज के सहपाठी और उसके चार अन्य दोस्तों के खिलाफ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें विपुल सिंह, मनीष सिंह, पालीगंज के अमन भूमि, अग्नि और छपरा के अश्विनी सिंह राजपूत काे आराेपी बनाया गया है। घटना सामने आने के बाद आज शुक्रवार को बीएन कॉलेज के छात्रों ने पूरे पटना को ठप कर दिया। छात्रों ने कारगिल चौक से लेकर एक्जिविशन रोड, डाकबंगला आदि सभी प्रमुख चौराहों को जाम कर पुलिस और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है।

धोखे से बुलाकर 5 दोस्तों ने किया गैंगरेप

जानकारी के अनुसार आरोपियों में से एक मनीष कुमार हाईकोर्ट के अधिकारी का बेटा है और वह सीएनएलयू का छात्र है। बताया जाता है कि बीएन कॉलेज में पढ़ने वाले विपुल से छात्रा की दोस्ती थी। विपुल ने छात्रा को भरोसे में लेकर उसे अपने एक दोस्त अग्नि के कमरे पर बुला लिया। फिर तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उसका गैंग रेप किया। आरोपितों ने गैंग रेप का वीडियो भी बना लिया। यह कुकृत्य पटना के पाटलिपुत्र थाना इलाके के नेहरूनगर गांधी पथ स्थित एक मकान में बीते नौ दिसंबर को हुआ।

swatva

वीडियो भी बनाया, वायरल करने की धमकी

घटना के बाद छात्रा किसी तरह पुलिस तक पहुंची और आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी। छात्रा के साथ जिस कमरे में यह घटना हुई, उसमें रहने वाले अग्नि नाम के युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपितों में छात्रा का ब्वॉयफ्रेंड विपुल, अवन भूमि, मनीष और अश्विनी सिंह शामिल हैं।

गैंगरेप के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

आरोपियों में से एक हाईकोर्ट अधिकारी का पुत्र

कुछ दिन पहले एक इवेंट में विपुल ने छात्रा की तस्वीर खींची थी। उसी को देने के बहाने उसने फोन कर उसे अग्नि के कमरे पर बुलाया। भरोसे में आकर वह नौ तारीख की दोपहर विपुल की बतायी जगह पर पहुंच गयी। कमरे में घुसते ही वहां पहले से चार अन्य लड़के भी मौजूद थे। सभी ने छात्रा को बंधक बना लिया और गैंगरेप को अंजाम दिया। आरोपितों ने उसका वीडियो बनाकर उसे भी वायरल करने की धमकी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here