पटना : राजधानी के बहादुरपुर थानांतर्गत बाजार समिति के निकट स्थित सैदपुर छात्रावास इलाके में छात्रों के दो गुटों के बीच गोलीबारी में बीएन कॉलेज में पढ़ने वाला गौतम कुमार मारा गया। गोलीबारी में एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलीबारी और अपने साथी की मौत से आक्रोशित छात्रों ने आधी रात तक बाजार समिति जाने वाली सड़क पर आगजनी की और जाम लगाया। मौके पर अभी भी तनाव है और सिटी एसपी पूर्वी समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां जमे हुए हैं।
बाजार समिति इलाके की घटना, छात्रों के दो गुट भिड़े
जानकारी के अनुसार छात्रों के दो गुटों के बीच पिछले कुछ दिनों से वर्चस्व को लेकर प्रतिद्वंद्विता चल रही थी। रविवार की रात एक गुट के छात्रों ने हमला बोल दिया। कहा जा रहा है कि कोचिंग में एडमिशन और उससे मिलने वाले कमिशन को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था। सैदपुर हास्टल में रहने वाले बीएन कॉलेज के बीए पार्ट वन के छात्र गौतम और निशांत को हास्टल से बाहर रहने वाले छात्रों ने तब गोली मार दी, जब वे दोनों हास्टल से निकलकर एटीएम से पैसे निकालने जा रहे थे। गोली लगने के बाद गौतम और निशांत को पीएमसीएच ले जाया गया जहां गौतम की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं, निशांत की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। गौतम औरंगाबाद जिले के हनुमान नगर अहटी निवासी रामविनय सिंह का पुत्र था। निशांत कुमार को पीठ में जबकि गौतम को पेट में गोली मारी गई। निशांत भी औरंगाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।