पटना जं. पर सरेआम चली ब्ल्यू फिल्म, VIDEO वायरल होने से हड़कंप
पटना : राजधानी के पटना रेलवे स्टेशन पर तब हड़कंप मच गया जब जंक्शन के एक प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को सूचना मुहैया कराने के लिए लगी डिस्प्ले स्क्रीन पर अचानक पॉर्न वीडियो चलने लगा। सरेआम प्लेटफॉर्म अश्लील वीडियो फिल्म का क्लिप चलने की खबर जंगल की आग की तरफ फैली और कई यात्रियों ने इस घटना का स्क्रीन शॉट ले लिया। इन्हीं में से किसी शख्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों के होश उड़ गये। आनन—फानन में आरपीएफ ने जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले स्क्रीन पर प्रसारित हो रहे इस वीडियो को रुकवाया।
प्लेटफॉर्म के डिस्प्ले पर पॉर्न दृश्य देख सकते में यात्री
जानकारी के अनुसार यह वाकया बीते दिन सुबह 10 बजे पटना जंक्शन के एक प्लेटफार्म पर पेश आया जिसमें विज्ञापनों के बजाय करीब 3 मिनट तक अश्लील क्लिप चली। प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ लोगों ने इसपर आपत्ति और विरोध जताया और शिकायत की। इसके बाद आरपीएफ ने इस प्रसारित हो रहे फुटेज को रुकवाया। रेलवे ने इस मामले में कड़ा एक्शन लिया और तत्काल उस एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जिसे यहां विज्ञापन चलाने का ठेका दिया गया है। साथ ही इस एजेंसी के साथ किया गया करार भी रेलवे ने समाप्त करने का निर्देश दिया है।
जिम्मेदार एजेंसी ब्लैकलिस्ट, एफआईआर, करार रद
बताया जाता है कि पटना जंक्शन पर फिलहाल विज्ञापन चलाने का जिम्मा दत्ता कम्युनिकेशन नामक एक एजेंसी के पास है। इस एजेंसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा रेलवे ने इस घटना के बाद दत्ता कम्युनिकेशन को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है। डीआरएम प्रभात कुमार ने एजेंसी पर जुर्माना भी ठोंका है।