पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बलात्कारियों को संरक्षण दे रही है। उपमुख्यमंत्री सफारी में घूम रहे हैं और बिहार के मुख्यमंत्री हरियाली यात्रा में घूम रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि हैदराबाद में घटना के अगले दिन बक्सर में उसी तरह का हादसा हुआ। उसके अगले दिन समस्तीपुर में और फिर मुजफ्फरपुर में जहाँ घर में घुसकर बलात्कार का प्रयास किया गया। लेकिन, असफल होने पर आग लगा दिया। बिहार में जो लोग कानून और सुशासन की बात करते हैं। लेकिन, पूरे बिहार में अपराधी बेलगाम है पुलिस का भय नहीं है। नीतीश कुमार की पूँजी बलात्कार, लूट और ह्त्या रह गयी।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से मीसा नदारद
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से लालू यादव की बेटी मीसा भारती नदारद हैं। जबकि, मीसा भारती राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य हैं। मीसा भारती का बैठक में नहीं पहुँचने पर अलग-अलग तरह की चर्चा हो रही है । यह कहा जा रहा है कि पार्टी में अपने अनदेखी से नाराज होने के कारण मीसा बैठक में नहीं पहुँची। मालूम हो कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में देश भर से पार्टी के प्रतिनिधि पहुंचे हैं।