Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

छपरा में हुआ ब्लास्ट, 3 की मौत, कई लोग मलबे में दबे

पटना : बिहार इन दिन आतंकियों के नजर पर चढ़ा हुआ है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से हर दिन कहीं न कहीं आतंकवादी कनेक्शन से जुड़ी हुई खबरें निकल कर सामने आती रहती है। इस बीच में अब छपरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बड़ा धमाका हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के दबे होने की भी सूचना है।

जानकारी के अनुसार, छपरा के खैरा थाना क्षेत्र के खुदाईचक की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में 5 से अधिक लोग घायल हुए हैं घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, जानकारी यह भी मिल रही है कि जिस मकान में बम धमाका हुआ है वह अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी। इसी कारण यह धमाका हुआ है।

विस्फोट के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भेजा गया है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार धमाका इतना तेज था कि 3 से 4 किलोमीटर तक लोगों को धमाके की आवाज सुनाई दी। वहीं, इस धमाके के बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंच चुकी है। मकान के मलबे में दबे हुए लोगों को निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें कई लोग दबे हो सकते हैं। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।हालांक, यह जानकारी हो कि फैक्ट्री में बम बनाने के दौरान विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व में भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है। इसके बाद से ही रिहायशी इलाके में इस से पटाखा फैक्ट्री चलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।