ब्लास्ट भी हो सकता है आपका स्मार्ट फोन, भूलकर भी न करें ये काम

0

पटना : हाल में राजस्थान और कर्नाटक से ऐसी खबर आई जिसमें स्मार्टफोन ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत होने और कुछ लोगों के घायल होने की बात कही गयी। ब्लास्ट स्मार्टफोन और आईफोन में हुए। अब एक और मामला देखने को मिला है जिसमें राजस्थान के रहने वाले 60 साल के एक व्यक्ति का फोन ब्लास्ट होने से वह जिंदा जल गया। राजस्थान के चितौड़गढ का रहने वाला किशोर सिंह फोन को अपनी जेब में रखकर सो रहा था। रात करीब 2.30 बजे उसकी आंख खुली और अचानक से उसका मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया। उसके कपड़े जलने लगे। कुछ ही मिनटों में उसके सारे कपड़ों में आग लग गई। उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मालूम हो कि हमारी एक गलती के चलते ऐसे हादसे होना आश्चर्य नहीं है। आइए हम कुछ ऐसी सावधानियों के बारे में जानते हैं जिन्हें अपनाकर ऐसे हादसे टाले जा सकते हैं।

सावधानियां जो टाल सकती हैं हादसे

1. कभी भी अपने फोन को तकीए के नीचे रखकर न सोएं। ऐसा करने से फोन का तापमान बढ़ जाता है और ओवरहीट होने के चलते फोन में ब्लास्ट हो जाता है।
2. फोन को शर्ट की जेब में न रखें। इससे रेडिएशन का खतरा बना रहता है। अगर गलती से भी फोन ब्लास्ट होता है तो शर्ट, स्वेटर में आग बहुत तेजी से फैल सकती है।
3. अपने फोन को रातभर चार्जिंग पर लगाकर न छोड़ें।
4. चार्जिंग के समय फोन को ऐसी चीजों से दूर रखें जो आग जल्दी पकड़ सकती हैं, जैसे कपड़े या बेडशीट।
5. अपने फोन के लिए कभी भी डुप्लीकेट चार्जर या एडॉप्टर का इस्तेमाल न करें।
6. फोन को कभी भी सीधे सूरज की रोशनी में न रखें। इससे फोन ओवरहीट हो सकता है।
7. फोन को पावर स्ट्राइप एक्सटेंशन कॉर्ड में चार्ज करने से बचें।
8. फोन को चार्ज करते समय उसका केस और कवर निकाल दें।
9. फोन को लोकल शॉप से ठीक न कराएं। हमेशा ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर का चुनाव करें।
10. किसी भी दुकान या व्यक्ति से सेकेंड हैंड फोन न खरीदें। सर्टिफाइड मॉडल ही खरीदें।
11. चार्ज करते समय फोन पर कुछ न रखें। इससे प्रेशर और फोन ओवरहीट हो सकता है।
12. कार चार्जिंग एडॉप्टर से फोन को चार्ज करने से बचें।
13. अगर फोन गर्म हो रहा है तो फोन को इस्तेमाल न करें।
14. फोन को चार्ज करने के लिए लोकल और सस्ते पावर बैंक का इस्तेमाल न करें।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here