लोजपा को लेकर NDA में भाजपा की हां, जदयू-हम की ना

0

संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद पटेल ने एनडीए के तमाम घटक दलों के नेताओं को न्योता भेजकर बैठक में शामिल होने को कहा है। इस क्रम में जोशी ने चिराग पासवान को भी पत्र भेजकर एनडीए के घटक दल की बैठक में शामिल होने को कहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा ने कभी भी चिराग पासवान को एनडीए से अलग नहीं किया था और चिराग पासवान ने भी कभी ऐसा नहीं कहा था कि वे भाजपा से अलग हैं। हालांकि, तबीयत ख़राब होने की वजह से चिराग पासवान इस बैठक में भाग नहीं लेंगे। लोजपा सुप्रीमो को बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।

वहीं, भाजपा के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए हम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में चिराग ने एनडीए को छुरा घोंपने का काम किये थे। इसके बाद भी अगर भाजपा चिराग को एनडीए में बनाये रखती है तो यह ठीक नहीं है। भाजपा के इस फैसले से हमलोग आहत हुए हैं। वहीं, चिराग के प्रति नरमी दिखाने के बाद हम एनडीए का हिस्सा रहेगी या नहीं, इसको लेकर हम प्रवक्ता ने कहा कि आखिरी फैसला हम प्रमुख जीतन राम मांझी लेंगे।

swatva

वहीं, हम के इस आरोप का जवाब देते हुए लोजपा ने कहा कि जीतन राम मांझी व उनकी पार्टी सत्ता में चिपके रहना चाहती है। इसलिए वे लोग सही-गलत में अंतर् स्पष्ट नहीं कर पाते हैं, जबकि चिराग पासवान में सही को सही बोलने तथा गलत को गलत बोलने की क्षमता है। लोजपा प्रवक्ता ने कहा कि हमारे लिए सत्ता जरूरी नहीं है। लोजपा तब तक नीतीश कुमार का विरोध करती रहेगी जब तक नीतीश कुमार की नीति ठीक नहीं होती है और बिहार में विकास नहीं हो जाता।

इसके अलावा जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि लोजपा अब एनडीए का हिस्सा नहीं है। क्योंकि, कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कई सभाओं में कहा है कि बिहार में एनडीए मतलब भाजपा-जदयू-वीआईपी व हम। वैसे अगर भाजपा चिराग को साथ रखती है तो यह गठबंधन धर्म के खिलाफ है।

वहीं, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से जब चिराग के एनडीए में साथ होने को लेकर सवाल पूछी गई तो उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी की बात हम नहीं करते। आप जिनका नाम ले रहे हैं उनको लेकर कोई टिप्पणी नहीं करनी है। वैसे एनडीए में कौन रहेगा या नहीं रहेगा इसका फैसला भाजपा नेतृत्व करेगी।

वहीं, भाजपा नेता व पूर्व मंत्री बिहार सरकार राणा रणधीर ने कहा कि जिस तरीके से चिराग पासवान बीमार होने की बात कह रहे हैं, यकीनन वे बीमार होंगे इसलिए बैठक में शामिल नहीं हो पाए हैं। अन्यथा वे बैठक में शामिल होते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here