विस में तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर BJP का हंगामा, भड़क उठीं राबड़ी

0

पटना : बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र के आज पहले ही दिन बीजेपी विधायकों ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए भारी हंगामा किया। लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी पर चार्जशीट दाखिल किया गया है। बीजेपी विधायकों के सदन में हंगामे से पूर्व सीएम और तेजस्वी की मां राबड़ी देवी भाजपा पर हत्थे से उखड़ गईं और उन्होंने कहा कि एक ही केस को बार-बार चार्जशीट करना उचित नहीं है।

सदन से बाहर आने के बाद मीडिया से राबड़ी देवी ने कहा कि हम लोगों के साथ केंद्र सरकार जबरदस्ती कर रही है। जो बीजेपी के खिलाफ है, उस पर ये लोग केस लाद देंगे। यही उनका काम है। इनको विकास से कोई मतलब नहीं। ये बस देश का पैसा लूटकर पार्टी और सरकार चला रहे हैं। अभी देशभर में भाजपा का जो मॉल जैसा कार्यालय खुल रहा है, उसका पैसा कहां से आ रहा। ये देश की जनता को बताएं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here