Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट राजपाट

हिंसा पर BJP का भारी हंगामा, जीवेश मिश्रा सदन बाहर निकाले गए

पटना : विधानसभा के बजट सत्र के आज आखिरी दिन सदन में नालंदा और सासाराम हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही भाजपा सदस्यों ने सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा उठाया और मुख्यमंत्री से जवाब की मांग करते हुए वे वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। सदन की कार्यवाही में व्यवधान को देख स्पीकर ने पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा को सदन से बाहर निकाल दिया। जीवेश मिश्रा को मार्शल टांग कर सदन से बाहर ले गए।

वेल में आकर मुख्यमंत्री से जवाब की मांग

सदन से निष्कासन के बाद भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने अपने खिलाफ हुई कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया। उन्होंने कहा कि हाल के दंगे को लेकर पर मैंने मुख्यमंत्री से सदन में आकर जवाब देने के लिए कहा। लेकिन आसन ने निर्लज्जता दिखाते हुए मुझे सदन से बाहर निकलवा दिया। उन्होंने स्पीकर पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया। जनता की आवाज हमलोग वेल में आकर उठाएंगे। नालंदा और सासाराम की घटना पर वेल में आकर सरकार से जवाब मांगा तो इस पर मार्शल आउट कर दिया गया।

जीवेश मिश्रा ने आगे कहा कि विधानसभा अध्यक्ष और सरकार को इसपर जवाब देना चाहिए।सासाराम और नालंदा में हुई हिंसक घटनाओं पर भाजपा सदन में सरकार से जवाब चाहती है।उधर सरकार का कहना है कि हालात नियंत्रण में है। साजिश के तहत हिंसा कराई गई है। जल्द सच सामने आएगा।