तेजस्वी से भाजपा का सवाल, बताएं क्या उनकी दृष्टि में पशु – पक्षी और दलित जनजाति एक समान

0

पटना : जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर बिहार के सीएम नीतीश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से मुलाकात की। वहीं, इस मुलाकात के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पशु – पक्षी वृक्ष, पौधे और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की गणना होती आ रही है। लेकिन सरकार जातीय जनगणना से परहेज कर रही है। वहीं अब उनके इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने तेजस्वी यादव से जोरदार सवाल किया है।

तेजस्वी यादव से सवाल

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा है कि तेजस्वी यादव जाति जनगणना के संदर्भ में लगातार कह रहे हैं कि पशु -पक्षी, वृक्ष, पौधे और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की गणना होती आ रही है। क्या तेजस्वी यादव की दृष्टि में पशु – पक्षी और दलित जनजाति एक समान है?

swatva

सोच विचार कर बोलें तेजस्वी

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी पटना कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरू प्रकाश पासवान ने बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जो अनाप-शनाप बयान देते हैं उससे पहले उन्हें उस सोच विचार करना चाहिए फिर बोलना चाहिए। साथ ही तेजस्वी यादव ने दलित जाति को लेकर जो बयानबाजी की है उसके लिए भी माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी के इस बयानबाजी से बिहार के 20 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। उन्होंने कहा कि राजद का सांगठनिक सोच में दलितों का शोषण करने की मानसिकता शुरू हो गई है।

दलित विरोधी राजद

गुरु प्रकाश ने कहा कि राजद की यह चाहत रही है कि दलित को समाज में सम्मान और शासन-प्रासन में भागीदारी और प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिले। चाहे वह बथानी टोला, सेनारी और बारा नरसंहार का विषय हो या फिर 1990 में रामसुंदर दास को मुख्यमंत्री बनने से रोकने का प्रयास हो । लगातार राजद का दलित विरोधी मानसिकता सामने आता रहा है।

अपने परिवार का कल्याण

गुरु ने कहा कि समाजिक न्याय के नाम पर राजनीति करने वाला राजद ने सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार का कल्याण किया है। चार्टर हवाई जहाज में बैठकर अपना जन्म दिन का केक काटने वाले तेजस्वी यादव जब गरीब कल्याण की बात करते हैं तो उनका पाखंड और स्पष्ट हो जाता है।

आंदोलन की चेतावनी

इसके साथ ही गुरु प्रकाश ने तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी बयानबाजी को लेकर यदि तेजस्वी यादव जी दलित समाज से माफी नहीं मांगी तो पूरे बिहार में दलित समाज अपने अस्मिता के अपमान का विरोध करने के लिए आंदोलन करने से भी नहीं हिचकेगा ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here