भाजपा का मिशन 2024, दलितों को अपने साथ जोड़े रखने की चुनौती

0

नयी दिल्ली : आज भाजपा अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है। इसमें पीएम मोदी के नेतृत्व में 12 राज्यों में पार्टी की सरकार बनने पर जहां उल्लास दिखा, वहीं मिशन 2024 की शुरुआत करने का संकल्प भी व्यक्त किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अगले 15 दिनों तक देश भर में सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाएं। 2024 लोकसभा चुनाव के इस मिशन को अमलीजामा पहनाने के लिए आज बुधवार को केंद्र सरकार ने भी डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल के दिन देशभर में अवकाश का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी कर दी।

केंद्र की मोदी सरकार ने जारी की ​अधिसूचना

दरअसल, दलितों का एक बड़ा वर्ग यूपी समेत देशभर में भाजपा के साथ जुड़ा है। इस वर्ग ने हाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा का खुलकर साथ दिया। इसके पीछे की मुख्य वजह कोरोना काल के अलावा मोदी सरकार की आयुष्मान कार्ड से इलाज हो या आवास और शौचालय योजना, सभी का सबसे ज्यादा लाभ इसी वर्ग को मिला है। यही कारण है कि केंद्र सरकार ने आज ही अंबेडकर जयंती पर अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी। इसमें कहा गया है कि अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को पूरे भारत में छुट्टी रहेगी।

swatva

दलित समुदाय का बड़ा वर्ग पार्टी से जुड़ा

माना जा रहा है कि हालिया विधानसभा चुनावों में दलित समुदाय ने जिस तरह से भाजपा का साथ दिया है, उसके बाद पार्टी दलित समुदाय को साथ लेकर ‘मिशन 2024’ की तरफ कदम बढ़ाना चाहती है। यही भाजपा की 2024 के लिए तैयारियों का आधार भी है। हालिया विस चुनावों से पहले भाजपा ने केंद्र और राज्य की योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में बताने के लिए ‘लाभार्थी संपर्क अभियान’ चलाया था। इस अभियान में भी दलित समुदाय से बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। अब भाजपा अंबेडकर जयंती के जरिए ‘मिशन 2024’ के अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here