सहनी को BJP का करारा जवाब- नहीं दिया था NDA में शामिल होने का निमंत्रण

0

पटना : बिहार एनडीए में बयानबाजी का दौर जारी है, कभी शराबबंदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता दल यूनाइटेड पर हमला बोला जाता है तो कभी विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी द्वारा उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर।

दरअसल, उत्तर प्रदेश चुनाव में मुकेश सहनी ने एलान किया है कि वह अकेले अपने दम पर चुनाव लडेंगे। मुकेश सहनी ने कहा था कि भाजपा के तरफ से उनको गाली दिलवाया जाता है और हमारी पार्टी को भी कमजोर करने की साजिश की जाती है। इसके साथ ही उनके द्वारा इशारों – इशारों में यह भी कहा गया कि यदि यह सबकुछ बंद नहीं हुआ तो उनकी तेजस्वी यादव से कोई लड़ाई नहीं है, वे मेरे छोटे भाई की तरह है। यदि मैं कहीं हारता हूं और इससे तेजस्वी यादव जीत जातें हैं तो मुझे भी खुशी होगी।

swatva

वहीं, अब इस मामले को लेकर भाजपा के तरफ से एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि यदि कोई भाजपा से नाराज है तो इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सिर्फ एक आदमी के समर्थन से सरकार नहीं चल रही है। यदि कोई यह सोचता है कि उसके समर्थन से सरकार चल रही है तो उसे यह भी मालूम होना चाहिए कि उसे एनडीए में शामिल होने का निमंत्रण भाजपा ने नहीं दिया था। इसके इतर वो आदमी भाजपा के सहयोग से मंत्री बना हुआ है।

गौरतलब है कि मुकेश सहनी भाजपा सांसद अजय निषाद पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह मुझे गाली दे रहे हैं।भाजपा मेरे से दुश्मनी पाल रही है, जबकि मैं उत्तर प्रदेश में निषाद आरक्षण की लड़ाई लड़ रहा हूं। यदि भाजपा उत्तर प्रदेश में निषाद समाज को आरक्षण दे दे तो मैं चुनाव मैदान से भी हट जाऊंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here