Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

प्रतिरोध मार्च पर BJP का हमला, कहा- पढ़ाई-खेल और राजनीति, सबकुछ में फेल महागठबंधन के नेता

पटना : महागठबंधन के तरफ से आगामी 7 अगस्त को हर जिला मुख्यालय में प्रतिरोध मार्च करने का ऐलान किया है। राजद के तरफ से यह एलान किया गया है कि इस दिन सभी राज्य मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें राजद, लेफ्ट पार्टियों समेत कांग्रेस भी भाग लेगी। वहीं, इसी कड़ी में महागठबंधन के इस विरोध को लेकर भाजपा के तरफ से महागठबंधन के सर्वमान्य नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला गया है। भाजपा ने कहा है कि तेजस्वी यादव कुछ भी कर लें, उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है, वह पढ़ाई से लेकर सबकुछ में फेल हो चुके हैं।

जिस काम में लगेंगे, उसमें फेल ही होंगे

दरअसल, देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जैसे अनेकों मुद्दों को लेकर महागठबंधन की ओर से प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है। इसी को लेकर भाजपा के तरफ से तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा गया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव पढ़ाई, क्रिकेट और राजनीति में फेल हो चुके हैं। इसके बाद अब वो आगे भी जिस काम में लगेंगे, उसमें फेल ही होंगे। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उनके द्वारा किया गया कोई भी आंदोलन हो उसमें वह विफल हुए हैं। उनकी कोई भी यात्रा सफल नहीं हुई है। उसी तरह आगे भी तेजस्वी कोई आंदोलन करेंगे, उसमें वह सफल नहीं होंगे। प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि जहां तक महंगाई का सवाल है. आज तक जितनी योजनाएं मोदी सरकार ने बनाई है। उतनी योजनाएं किसी सरकार में नहीं बनी।

बिहार में राजतीलक की तैयारी

बता दें कि, इससे पहले राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में राजतीलक की तैयारी हो रही है। हमारे बिहारी भाई सब्र करें। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने अपना आर्शीवाद और समर्थन दे दिया था अब सदन की नेता बनने का अधिकार जनता ही देगी,वो दिन आने वाला है. और सपना वही देखता है, जिनके पास सपना सच करने का ताकत होता है। जिसके बाद भाजपा के तरफ से यह पलटवार किया गया है।

गौरतलब हो कि , महागठबंधन की ओर से 7 अगस्त को हर जिला मुख्यालय में प्रतिरोध मार्च करने का ऐलान किया गया है। इस दिन सभी राज्य मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन होना है, जिसमें राजद, लेफ्ट पार्टियों समेत कांग्रेस भी भाग लेग। महागठबंधन द्वारा प्रतिरोध मार्च को लेकर पर्चा जारी किया गया है. इस पर्चे में राजद के नेता तेजस्वी यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी की फोटो के साथ ही लेफ्ट के नेताओं की तस्वीर है और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी तस्वीर है।